एबी डिविलियर्स के फैसले से सब क्रिकेटर्स हैरान, जानिए किसने क्या कहा
डिविलियर्स को मौजूदा समय के महान बल्लेबाज तो है ही मगर वे एक अच्छे फील्डर भी है. उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने सभी को चौकाते हुए बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. डिविलियर्स ने हाल ही में IPL के 11वें संस्करण में RCB की ओर से खेला था. खबरों के अनुसार डिविलियर्स जुलाई में श्रीलंका के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेलेंगे. डिविलियर्स ने थकान का हवाला देते हुए ये फैसला लिया. ट्विटर पर एक वीडिया शेयर करते हुए उन्होंने अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी.
डिविलियर्स को मौजूदा समय के महान बल्लेबाज तो है ही मगर वे एक अच्छे फील्डर भी है. उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.
बहरहाल, डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद एक ओर फैन्स दंग रह गए तो क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने एबी को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी.
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेट को तुम्हारी कमी बहुत खलेगी.
वहीं, इरफ़ान पठान ने डिविलियर्स को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
बता दें कि अपने पूरे करियर के दौरान डिविलियर्स ने ढेरों रन बनाए लेकिन कभी किसी विवाद में नहीं पड़े. यह विशेषता उन्हें क्रिकेट का सच्चा 'एम्बेसडर' बनाती है.