2019 में ये तीन खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं डेब्यू
टीम इंडिया (Photo: IANS)

साल 2018 खत्म होने में केवल कुछ घंटे ही बचे हैं. कुछ घंटो बाद लोग नए साल का स्वागत करेंगे. वैसे भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2018 मिला-जुला रहा. जहां टीम इंडिया ने सीमित ओवेरों में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट के वीरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. साल 2019 भी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साल है. इस साल इंग्लैंड में वर्ल्ड कप होना हैं.

वैसे पिछले कुछ सालों की तरह 2019 में भी टीम इंडिया का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है. ऐसे में कई खिलाड़ियों को आराम और कुछ नए खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं. आइये नजर डाल लेते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो 2019 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

ईशान किशन:

झारखंड के ईशान किशन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वे साल 2016 में अंडर -19 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे. किशन विकेटकीपर भी है. 2018 का आईपीएल उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेला था. उन्होंने आईपीएल में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना लोहा मनवाया था. सेलेक्टर्स उन्हें 2019 में मौका दे सकते हैं.

यह भी पढ़े: 2018 में खूब चला कप्तान कोहली का बल्ला, मैरी कॉम ने भी किया कमाल, देश को मिले युवा सितारे

शुभमन गिल:

शुभमन गिल भारत के उभरते हुए बल्लेबाज हैं. अंडर-19 विश्व कप में उन्होंने बेहद शानदार बल्लेबाजी की थी जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. वे आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हैं. हालांकि, 2018 आईपीएल के दौरान उन्हें बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले.

रजनीश गुरबानी:

रजनीश गुरबानी, भारत के उभरते गेंदबाज हैं. उनकी घातक गेंदबाजी के चलते विदर्भ की टीम 2017-18 की रणजी चैंपियन बनी. 24 वर्ष के इस युवा खिलाड़ी ने 10 दिसंबर 2015 को फर्स्ट क्लास क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया. उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बलेबाजों को परेशान किया. हालांकि, आईपीएल में उन्हें अभी तक किसी टीम ने नहीं लिया हैं.

वैसे इस साल कई खिलाड़ी खेल को अलविदा भी कह सकते हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पूर्व कप्तान धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद रिटायर हो सकते हैं.