Coronavirus: केविन पीटरसन ने फिर किया हिंदी में ट्वीट, कहा- 'सुरक्षित रहें, पीएम मोदी की बात मानें'
केविन पीटरसन (Photo Credits: Facebook)

Coronavirus: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत में 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया. इसके बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का नाम भी जुड़ गया है. केविन ने हिंदी में ट्वीट कर सबको लॉकडाउन का निर्देश पालन करने के लिए कहा है. विश्व भर में अभी तक कोरोना वायरस से 4 लाख 36 हज़ार से भी ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इससे 19 हज़ार 637 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं भारत में इसके 605 कंफर्म केस हैं और 12 लोगों की जान जा चुकी है.

ऐसे मुश्किल भरे हालात में भारत को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में कई सेलेब्स आम जनता से सुरक्षित रहने की अपील कर रही है. केविन पीटरसन के ट्वीट की बात करें तो उन्होंने हिंदी में लिखा है- '' नमस्ते इंडिया ! सुनने में आया है कि आपकी अवस्था भी हमारी तरह है. पीएम मोदी ने 21 दिन का पूरा देश लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. मेरा अनुरोध है कि आप इस निर्देश का पालन करें. हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे और कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर निकलेंगे. कृपा कर के अपने-अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें. '' उन्होंने अपने हिंदी ट्वीट के लिए बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रीवत्स गोस्वामी को धन्यवाद भी कहा है.

देखें उनका ट्वीट...

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा इटली और ईरान प्रभावित हुआ है. वहीं यूएस के हालात भी अब बेकाबू होते जा रहे हैं. इटली में हर दिन करीब 500 लोगों की मौत हो रही है. ब्रिटेन में भी 21 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया था. वहां शनिवार से ही सारी सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में हेल्थ एमरजेंसी की घोषणा भी कर दी है.