Mustafa Hajrulahovic Memorial Tournament: मुस्तफा हजरूलाहोविक मेमोरियल टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे मंजू रानी
Mustafa Hajrulahovic Memorial Tournament (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली, 5 सितंबर: साराजेवो, बोस्निया और हर्जेगोविना में 21वें मुस्तफा हजरूलाहोविक मेमोरियल टूर्नामेंट में 6 पुरुष और 5 महिला मुक्केबाजों वाली 11 सदस्यीय मजबूत भारतीय टीम भाग लेने के लिए तैयार है. मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे और 9 सितंबर तक खेले जाएंगे.  यह भी पढ़ें: US Open 2023: झेंग किनवेन यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहरी बार खेलेंगी, ओन्स जाबेउर को दी मात

महिला टीम का नेतृत्व 2019 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी (50 किग्रा) और युवा विश्व चैंपियन ज्योति (54 किग्रा) और शशी चोपड़ा (60 किग्रा) कर रही हैं. उनके अलावा विनाक्षी (57 किग्रा) और जिज्ञासा राजपूत (75 किग्रा) अन्य मुक्केबाज हैं, जो इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

पुरुष टीम का नेतृत्व 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक (63.5) के साथ-साथ 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आकाश कुमार (57 किग्रा) करेंगे. टोक्यो ओलंपियन और अनुभवी मुक्केबाज सतीश कुमार (92 + किग्रा) लंबे समय के बाद एक्शन में नजर आएंगे. जबकि, राष्ट्रीय चैंपियन नवीन कुमार 92 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

युवा मुक्केबाज बरुण सिंह (51 किग्रा) और निखिल दुबे (71 किग्रा) को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

स्क्वॉड:

पुरुष : बरुण सिंह (51 किग्रा), आकाश कुमार (57 किग्रा), मनीष कौशिक (63.5 किग्रा), निखिल प्रेमनाथ दुबे (71 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा), सतीश कुमार (92+ किग्रा)

महिला : मंजू रानी (50 किग्रा), ज्योति (54 किग्रा), विनाक्षी (57 किग्रा), शशी चोपड़ा (60 किग्रा), जिज्ञासा राजपूत (75 किग्रा)