Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रोटेस्ट के बीच भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में होनी वाली रैली रद्द

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित प्रमुख पहलवान 23 अप्रैल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Brij Bhushan Sharan Singh | Photo: Facebook

पहलवानों से विवाद के मामले में सुर्खियां बटोर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि अयोध्या में होने वाली जन चेतना रैली स्थगित की जा रही है. भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि पुलिस जांच के चलते इस रैली को फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है. भाजपा सांसद ने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया था ताकि समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके. लेकिन, पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है. यह भी पढ़ें: पहलवानों से 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की अपील, 'मेडल को गंगा में न बहाएं'

ज्ञात हो कि बता दें कि बृजभूषण के समर्थन में 5 जून को राम कथा पार्क में प्रस्तावित कार्यक्रम को प्रशासन ने भी अनुमति नहीं दी थी. संत समाज कार्यक्रम स्थगित करने को तैयार नहीं था. इसी बीच शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यक्रम को स्थगित करने की जानकारी दी.

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह को अयोध्या में रैली करने की इजाजत नहीं मिली थी. बृजभूषण के समर्थन में सरयू तट किनारे बने राम कथा पार्क में 5 जून को जन चेतना महारैली होनी थी. आसपास के जनपदों में होडिर्ंग और बैनर भी लगवाए गए थे. पुलिस ने अनुमति नहीं देने का कारण जिले में लागू धारा 144 बता रही है.

बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यक्रम में 11 लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. नगर के प्रमुख साधु-संतों का उन्हें समर्थन मिल चुका था। क्षेत्राधिकारी एसपी गौतम ने बताया राम कथा पार्क में पांच जून को किसी भी प्रकार के कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं है. इस दिन विश्व पर्यावरण दिवस का सरकारी आयोजन होना है। इस बात से उन्हें अवगत करा दिया गया है.

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित प्रमुख पहलवान 23 अप्रैल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Share Now

Tags

Bajrang Punia Brij Bhushan Sharan Singh Delhi Police Delhi Wrestlers Protest Indian wrestlers protest Indian Wrestlers Protest Against WFI Kumble Mahapanchayet Mahila Samman Protest Wrestlers Protest Sakshi Malik Sangeeta Phogat Vinesh Phogat WFI WFI Chief Women wrestlers Wrestlers Protest At Jantar Mantar Wrestlers Protest In Delhi Wrestlers Protest latest news Wrestlers Protest Latest Updates Wrestlers Protest news Wrestlers Protest News Updates Wrestlers Protest Updates Wrestling Federation of India Wrestling Federation of India President कुंबले डब्ल्यूएफआई डब्ल्यूएफआई प्रमुख दिल्ली पहलवानों का विरोध दिल्ली पुलिस पहलवानों का विरोध अपडेट पहलवानों का विरोध जंतर मंतर पर पहलवानों का विरोध दिल्ली में पहलवानों का विरोध नवीनतम समाचार पहलवानों का विरोध समाचार बजरंग पुनिया बृज भूषण शरण सिंह भारतीय पहलवानों का डब्ल्यूएफआई के खिलाफ विरोध भारतीय पहलवानों का विरोध महापंचायत महिला सम्मान महिलाएं पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ बजरंग पुनिया विनेश फोगट विरोध पहलवानों का विरोध संगीता फोगट साक्षी मलिक