एशियाई खेल (बैडमिंटन): प्री क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी ने मलेशियाई जोड़ी को हराया
अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी (Photo Credit-Twitter)

जकार्ता: अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डीकी भारतीय महिला जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी  मेई कुआन चाउ और मेंग यीन ली  को 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन शुक्रवार को बैडमिंटन में महिला युगल स्पर्धा के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में हराया.  इससे पहले अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में हॉन्गकॉन्ग की एनजीए येउंग और एनजी विंग की जोड़ी को मात दी थी. इस दौरान भारतीय जोड़ी ने इस स्पर्धा में येउंग और विंग की जोड़ी को केवल 32 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-16, 21-15 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया था.

वही एशियन गेम्‍स 2018 में भारत के लिए शुक्रवार को जल्द ही अच्छी खबर सामने आयी. टेनिस के पुरुष डबल्‍स मुकाबले में रोहन बोपन्‍ना और दिविज शरन की जोड़ी ने कजाकिस्‍तान के अलेक्‍जेंडर बबलिक और डेनिस येवसेयेव को 6-3, 6-4 से पराजित किया. भारत का एशियन गेम्‍स में यह छठा स्‍वर्ण है. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: गोल्ड से चूकी भारतीय महिला कबड्डी टीम, जीता सिल्वर मेडल

बता दें कि भारत के दुष्यंत ने एशियन गेम्‍स के छठे दिन शुक्रवार को भारत की झोली में कांस्‍य पदक डालकर दिन की अच्छी शुरुआत की. दुष्यंत ने नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर यह पदक जीता. फाइनल में दुष्यंत ने इस स्पर्धा को समाप्त करने में 7 मिनट और 18.76 सेकेंड का समय लगाते हुए कांस्य पर निशाना साधा