एशियाई खेल: टेनिस में भारत को मिला एक और ब्रॉन्ज मेडल, सेमीफाइनल में हारे प्रजनेश
प्रजनेश (Photo Credit-Twitter)

जकार्ता. भारत के टेनिस खिलाड़ी गुणास्वरेन प्रजनेश यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन पुरुष एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीतने में सफल रहे हैं. उनके पास हालांकि रजत या फिर स्वर्ण जीतने का भी मौका था, लेकिन उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन ने सेमीफाइनल में सीधे सेटो में प्रजनेश को मात देकर कांस्य पदक तक रोक दिया.  इस्टोमिन ने प्रजनेश को एक घंटे 36 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया.

इस्टोमिन ने इस मैच में कुल छह ऐस लगाए जबकि प्रजनेश ने चार ऐस लगाईं. इस्टोमिन ने 17 अनफोसर्ड एरर कीं जबकि भारतीय खिलाड़ी ने 24 अनफोर्सड एरर की. यह भी पढ़े-एशियाई खेल (बैडमिंटन): प्री क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी ने मलेशियाई जोड़ी को हराया

फाइनल में इस्टोमिन का सामना कोरिया के डुकची ली और यिबिंग वु के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.