एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (Pooja Rani) ने 81 किग्रा भार वर्ग में चीन की वांग लिना को को हराते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है. पूजा रानी के अलावा भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक अमित पंघल ने जीता. अमित पंघल (Amit Panghal) ने 52 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में दक्षिण कोरियाई बॉक्सर किम इनकू के खिलाफ 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की.
एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत ने कुल 2 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते. इनमें से एक स्वर्ण समेत 7 पदक पुरुष और एक स्वर्ण समेत 6 पदक महिला मुक्केबाजों ने जीते. 2017 के सीजन में भारत ने एक स्वर्ण समेत 11 पदक जीते थे.
Pooja’s Golden Punch! 🥊
India’s #PoojaRani seals her 3️⃣ #AsianBoxingChampionship medal; wins 🥇after securing a thriller contest in split decision. She has earlier won (🥈in‘12) and (🥉in’15). Kudos Pooja on winning the first-ever 🇮🇳 gold in 81kg at AC.#PunchMeinHainDum pic.twitter.com/WZmVcTZlhS
— Boxing Federation (@BFI_official) April 26, 2019
यह भी पढ़ें- कविंदर सिंह बिष्ट समेत 6 भारतीय मुक्केबाज एशियाई चैम्पियनशिप के फाइनल में
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत के 13 में से 6 बॉक्सर अमित पंघल, कविंदर सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, आशीष कुमार, पूजा रानी और सिमरनजीत कौर फाइनल में पहुंचे थे. जिसमें अमित और पूजा को छोड़कर कोई भी फाइनल में प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज की चुनौती तोड़ नहीं पाया.