Tokyo Olympics 2020 Schedule: गुरुवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक (Image Credits: Instagram)

टोक्यो, 26 जुलाई: टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में भारत के लिए बुधवार का दिन मिला जुला रहा. देश के लिए बैडमिंटन (Badminton) में पीवी सिंधु (PV Sindhu), तीरंदाजी (Archery) में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और बॉक्सिंग (Boxing) में पूजा रानी (Pooja Rani) ने जहां मेडल की उम्मीद जगाई है. वहीं खेल के अन्य क्षेत्रों में कई खिलाड़ियों ने निराश किया है.

ओलिंपिक 2020 के लिए देश से इस बार 119 खिलाड़ियों सहित 228 सदस्यीय दल जापान (Japan) पहुंची है. इन 119 खिलाड़ियों में 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. यह ओलिंपिक में भारत की अब तक का सबसे बड़ी दल है. भारतीय खिलाड़ी ओलिंपिक 2020 में इस बार 87 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे. बात करें आगामी 29 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी किस-किस खेल में हिस्सा में लेंगे तो वो इस प्रकार है-

गोल्फ (Golf):

4 AM: मेंस राउंड 1- अनिर्बान लाहिड़ी, उदयन माने

रोइंग (Rowing):

5.20 AM: मेंस लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल बी

शूटिंग (Shooting):

5.30 AM: 25 मीटर पिस्टल विमेंस क्वॉलीफिकेशन प्रीसाइजन- मनु भाकर, राही सरनोबत

हॉकी (Hockey):

6 AM: भारत बनाम अर्जेंटीना (पुरुष)

बैडमिंटन (Badminton):

6.15 AM: पीवी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ड्ट राउंड 16

आर्चरी (Archery):

7.31 AM: अतानु दास (मेंस इंडिवीजुअल 1/32 एलिमिनेशंस)

सेलिंग (Sailing):

8.35 AM: लेजर मेन रेस 7 और 8

8.35 AM: 49er मेन रेस 5 और 6

8.45 AM: लेजर रेडियल विमेन रेस 7 और 8

बॉक्सिंग (Boxing):

8.48 AM: सतीष कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन मेंस सुपर हेवी (+91 kg)- R16

3.36 PM: मैरी कॉम बनाम इनग्रिट वैलेंसिया

स्विमिंग (Swimming):

16.16 PM: मेंस 100 मीटर बटरफ्लाई हीट 2,साजन प्रकाश

बता दें कि देश के लिए अबतक एकमात्र पदक भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने प्राप्त किया है. उन्होंने 49 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है.