Tokyo Olympics 2020: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग समेत इन दिग्गजों नें किया मीराबाई चानू को सलाम, भारत को मिला पहला मेडल
मीराबाई चानू (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आगाज हो चूका हैं. टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत (India) की मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने एक अनोखा इतिहास रच दिया. मीराबाई ने वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) की 49 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर (Sliver) जीत कर भारत को पहला मेडल दिला दिया. भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी इसको खुशी का इजहार किया है और मीराबाई को सोशल मीडिया (Social media) पर बधाईयां दे रहे हैं.  Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलिंपिक में भारत के मेडल का खुला खाता, वेटलिफ्टिंग में Mirabai Chanu ने सिल्वर जीत रचा अनोखा इतिहास

बता दें कि भारत को वेटलिफ्टिंग में 21 साल बाद कोई मेडल मिला है. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी  ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज दिलाया था. मीराबाई चानू के जीतते ही भारत के दिग्गज क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां देना शुरू कर दिया हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मीराबाई चानू को बधाई दी है. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'गजब, भारतीय नारी सब पर भारी.' वीवीएस लक्ष्मण भी इस पल को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं.

Ghazab.

Bhartiya Naari Sab par Bhaari.#MirabaiChanu , remember the name.

Thank you for making us all proud @mirabai_chanu , and winning us a Silver at the Olympics. Many more to come. #Tokyo2020 pic.twitter.com/2KQwMvNuRz

— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 24, 2021

Congratulations #MirabaiChanu on making us proud and bringing us glory.

Our first medal at the #TokyoOlympics2020 , a 🥈 in the Women's 49kg weightlifting . Super Proud pic.twitter.com/8Un7GvxZjU

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 24, 2021

Congratulations to #MirabaiChanu 👏 Our country’s first medal at the #TokyoOlympics 😊 Take a bow 🇮🇳👏 pic.twitter.com/SosgcE4X3m

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 24, 2021

Well done #MirabaiChanu 👏👏

— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 24, 2021

Outstanding #MirabaiChanu . Made the country proud.

Jai Mira #Tokyo2020 pic.twitter.com/YiffgQQBav

— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) July 24, 2021

First of many…#MirabaiChanu #Olympics2021 #silver #proud many congratulations…India India India..

— parthiv patel (@parthiv9) July 24, 2021

चीन के होउ झिहुई ने 210 किग्रा का नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 94 किग्रा और 116 किग्रा के साथ स्नैच में भी रिकॉर्ड बनाया. इंडोनेशिया की विंडी केंटिका आयशा ने कुल 194 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया.

मीराबाई ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 84 किग्रा भार उठाकर शुरूआत की. उसने अपने दूसरे प्रयास में 87 किग्रा भार उठाकर बेहतर प्रदर्शन किया. अंतिम प्रयास में, वह 89 किग्रा नहीं उठा सकी. 26 वर्षीय मीराबाई को ओलंपिक में भारत के लिए पदक की संभावना के रूप में माना गया था, जो शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के कारण एक साल की देरी के बाद शुरू हुआ. ओलंपिक की अगुवाई में, मीराबाई ने इस साल अप्रैल में ताशकंद में एशियाई चैंपियनशिप में 205 किग्रा के कांस्य पदक शो में क्लीन एंड जर्क (119 किग्रा) में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था.