जर्मन लीग (Bundesliga) क्लब एफसी कोलन (FC Köln) के तीन सदस्य कोरोनावयरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं और वे फिलहाल क्वारंटीन (Quarantine) में हैं. कोलन की टीम हाल में ग्रुप में ट्रेनिंग पर लौटी थी. कोलन की पूरी टीम और साथ ही उनके कोचिंग स्टाफ की भी इस सप्ताह जांच की गई थी.
एफसी कोलन ने अपने वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान में कहा, "तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. बाकी सभी लक्षण मुक्त हैं. जो तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं, वे 14 दिनों तक खुद को क्वारंटीन में रखेंगे." बयान में आगे कहा गया है, "एफसी कोलन, उनके निजता का सम्मान करते हुए किसी के नाम की पुष्टि नहीं करेगा. कोलन का ट्रेनिंग कार्यक्रम तय कार्यक्रम के अनुसारी जारी रह सकता है."
यह भी पढ़ें: इटली में COVID-19 के 2 लाख से अधिक मामले, 28 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों की हुई मौत
क्लब के प्रबंध निदेशक हॉर्सट हेल्डट ने कहा कि वे स्टाफ के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं और उन उपायों से खुश हैं जोकि उन्होंने पूरे प्रशिक्षण के दौरान वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए हैं. कोरोनावायरस के कारण जर्मन फुटबाल लीग 13 मार्च से ही स्थगित है.