अमेरिका के दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने 11 साल बाद जीता मेजर खिताब, इसके पहले 2005 में दर्ज कराई थी जीत
दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स (Photo Credit- Getty)

औगुस्टा/जॉर्जिया:  अमेरिका के दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) ने यहां औगुस्टा नेशनल कोर्स (Augusta National Golf Club) में 11 साल बाद अपने करियर का 15वां मेजर खिताब जीता. वुड्स के करियर का कुल पांचवा मास्टर्स खिताब है. उन्होंने यहां 14 साल पहले 2005 में जीत दर्ज की थी. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पिछले 11 वर्ष वुड्स के लिए बेहद कठिन रहे. उन्हें कई बार अपनी पीठ का ऑपरेशन कराना पड़ा और कई व्यक्तिगत परेशानियों से भी जूझना पड़ा.

इससे पहले उन्होंने 1997, 2001, 2002 और 2005 में मास्टर्स खिताब जीता था. वुड्स ने 13 अंडर पार पर फिनिश करते हुए हम वतन खिलाड़ी डस्टिन जॉनसन (-12), शेंडर श्कॉफेल (-12) और ब्रुक्स कापेका (-12) को पीछे छोड़ दिया. जीत के बाद वुड्स ने कहा, "जब मैंने आखिरी गेंद होल में डाली उसके बाद पता नहीं मैंने क्या किया, मैंने जानता हूं मैं चिल्लाया. यहां मेरे बच्चे भी मौजूद हैं. 1997 में जब मैं यहां जीता था तब मेरे पिता मेरे साथ थे."

यह साल वुड्स की वापसी के लिए जाना जाएगा. वह 16 महीने पहले तक 1,199वीं  रैंकिंग पर थे, लेकिन अब वह एक बार फिर गोल्फ के शिखर पर पहुंच गए हैं. मेजर खिताब जीतने के मामले में अमेरिका के जैक निकलॉस ही अब सिर्फ वुड्स से आगे हैं. निकलॉस ने कुल 18 मेजर खिताब जीते हैं.