यूक्रेन के लवीव में भयानक मिसाइलों से हमला कर रहा रूस, पांच बड़े धमाकों से दहला पूरा शहर
यूक्रेन में रूस के हमले तीन सप्ताह बाद भी लगातार जारी हैं और यह हमले बेहद तेज होते जा रहे हैं. भारी तबाही के बावजूद अभी तक रूस की सेना यूक्रेन पर काबू नहीं पा सका है. लवीव शहर के एयरपोर्ट के नजदीक रूस ने मिसाइल हमला किया है.
यूक्रेन का कहना है कि रूस की तरफ से पश्चिमी शहर लविवि पर पांच 'शक्तिशाली' मिसाइल हमले किए गए हैं. लवीव के एक निवासी से समाचार एजेंसी AFP को बताया कि उसने आकाश में धुंए का बड़ा बादल उठता देखा. लवीव के मेयर एंड्री सैडोवी ने टेलीग्राम पर लिखा है कि बचाव टीमों को हमलों की जगह पर भेज दिया गया है.
काला सागर में अपने एक महत्वपूर्ण युद्धपोत के नष्ट होने और रूसी क्षेत्र में यूक्रेन के कथित आक्रमण के जवाब में रूस ने हमलों को तेज कर दिया है. रूसी सेना ने मारियुपोल में तैनात यूक्रेनी बलों से कहा कि यदि वे अपने हथियार डाल देते हैं, तो उन्हें उनके "जीवित रहने की गारंटी" दे दी जाएगी. हालांकि, यूक्रेन ने पहले की तरह ही एक बार फिर हथियार डालने से इनकार कर दिया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)