PM Modi Zelensky Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) की वर्तमान स्थिति और उसके मानवीय पहलुओं पर विचार साझा किए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत युद्ध को समाप्त करने और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के हर प्रयास का समर्थन करता है. पीएम मोदी ने जेलेंस्की को आश्वासन दिया कि भारत की प्राथमिकता हमेशा मानवता और वैश्विक शांति है. उन्होंने कहा कि भारत सभी देशों के साथ मिलकर संघर्ष के समाधान और मानवीय संकट को कम करने में योगदान देता रहेगा.

बता दें, पीएम मोदी शनिवार को ही चीन के तियानजिन शहर (Tianjin City) पहुंचे हैं, जहां वे रविवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन समिट (SCO Summit 2025) में भाग लेंगे.

ये भी पढें: VIDEO: चीन में PM Modi का भव्य स्वागत, Tianjin में सुनाई दी वंदे मातरम की धुन; SCO Summit 2025 में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की फोन पर बातचीत

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 'एक्स' पर दी जानकारी

जेलेंस्की का रूस पर तीखा हमला

जेलेंस्की का रूस पर बड़ा प्रहार

हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात करने के कुछ ही देर बाद, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने रूस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने 'X' पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि इस हफ्ते रूस ने दो बड़े हमले किए हैं, जो पूरी तरह से बेशर्मी भरे कदम हैं. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस यह साबित करना चाहता है कि वैश्विक दबाव के बिना युद्ध समाप्त नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि यह संदेश अमेरिका, यूरोप और उन नेताओं के लिए है, जो इन दिनों चीन में राष्ट्रपति (President in China) पुतिन से मिल रहे हैं. जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि इन बैठकों में युद्धविराम की जरूरत जरूर उठाई जाएगी.

'दुनिया का दबाव ही रोक सकता है युद्ध'

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पुतिन पर नेताओं को गुमराह करने और उन्हें अपने खेमे में खींचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब ज़रूरी है कि पूरी दुनिया मिलकर रूस पर दबाव बनाए ताकि यह युद्ध समाप्त हो सके.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)