Blast in Karachi: पाकिस्तान के कराची स्थित खरादर इलाके में सोमवार की रात जोरदार धमाका हुआ. पाकिस्तान के समा न्यूज के अनुसार इस धमाके में अब तक एक महिला की मौत और 11 लोग घायल हुए हैं. वहीं ब्लास्ट के बाद घायलों को लोगों ने किसी तरफ से अस्पताल पहुंचाया. ताकि उनकी जान बचाया जा सके. वहीं ब्लास्ट के बाद पुलिस और बचाव टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. ताकि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल न पैदा हो.

बता दें कि इससे पहले कराची में बीते हफ्ते बृहस्पतिवार रात को भी विस्फोट हुआ था. जिसमें में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं 13 अन्य घायल हुए थे. धमाका इतना भीषण था कि पास की इमारतों और दुकानों के शीशे टूट गए थे और वहां सड़क पर खड़े आठ से दस वाहनों में आग लगने की वजह से गाड़ियां धू-धू करके जलने लगी.

कराची में जोरदार धमाका:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)