फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पेरिस में स्वागत करते हुए हिंदी में ट्वीट किया. मैक्रों ने कहा कि भारत और फ्रांस विश्वास और दोस्ती से बनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल का जश्न मना रहे हैं.
मैक्रों ने शुक्रवार सुबह हिंदी में एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं. प्रिय नरेंद्र मोदी, पेरिस में आपका स्वागत है.'
भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं।
प्रिय @NarendraModi, पैरिस में हार्दिक स्वागत! pic.twitter.com/sUoSmdfnw8
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 14, 2023
पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस यानी बैस्टिल दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मोदी को निमंत्रण दिया था. इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी भाग लेंगी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)













QuickLY