US Wildfire Video: अमेरिका के हवाई के जंगलों में लगी आग अभी शांत नहीं हुई थी कि हवाई द्वीप के माउई में की जंगल भीषण आग लग गई है. लगी आग भयावह होते जा रही है. आग की लपटे तेजी के साथ शहर की तरह बढ़ रही है. ऐसे में लोगों की जान बचाने को लेकर प्रशासन करीब एक हजार वाले निवासियों के इस शहर को खाली कराया जा रहा है. लुइसियाना के मेरीविले में स्थानीय अधिकारियों ने लगभग 1,000 शहर निवासियों से तुरंत खाली होने का आग्रह किया है क्योंकि लुइसियाना-टेक्सास सीमा पर कई जंगल की आग लग गई है. कहा जा रहा है कि अमेरिकी राज्य में स्थिति गंभीर होती जा रही है. जंगल की आग ने 13,000 एकड़ से अ�ेखें लेटेस्ट Hot Photos">Disha Patani ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos