Lion vs Tiger Viral Video: कभी-कभी इंसानों के बीच छोटी सी बात का इतना बड़ा बतंगड़ बना जाता है कि उनके बीच की जुबानी जंग हाथापाई में तब्दील हो जाती है. ऐसे कई नजारे देखने को मिल जाते हैं जहां दो लोग आपस में किसी को बात लेकर लड़ बैठते हैं, जबकि कोई ऐसा भी होता है जो बीच-बचाव कर झगड़े को सुलझाने की कोशिश करता है. ऐसा सिर्फ इंसानों के साथ ही नहीं, बल्कि जानवरों के साथ भी होता है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शिकारी शेर (Lion) और बाघ (Tiger) किसी बात को लेकर आपस में लड़ बैठते हैं. इस दौरान वहां मौजूद कुत्ता (Dog) बीच-बचाव करते हुए झगड़े को सुलझाने की कोशिश करता है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कुत्ता शेर और बाघ को लड़ने से रोकता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पालतू शेर के साथ मस्ती करना पड़ा भारी, गुस्साए जानवर ने शख्स पर कर दिया हमला, फिर जो हुआ...
बाघ और शेर की लड़ाई सुलझाने पहुंचा कुत्ता
Dog stops lion and tiger from fighting pic.twitter.com/I30lgXwnUz
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 7, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खूंखार शिकारी शेर और बाघ एक-दूसरे लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की लड़ाई के बीच कुत्ता आता है और बीच-बचाव करते हुए झगड़े को सुलझाने की कोशिश करने लगता है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से बाघ और शेर एक-दूसरे को काटने-नोचने लगते हैं, तभी कुत्ता आकर उन्हें लड़ने से रोकने लगता है. कुत्ता बाघ के मुंह को अपने मुंह से पकड़कर उसे शेर से दूर करने लगता है, ताकि झगड़ा सुलझ सके.