टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. दूसरे दिन का खेल जारी हैं. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने त्रिनिदाद टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रनों की शानदार पारी खेली. यह उनके इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक था. कोहली के शतक पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने रिएक्शन दिया. किंग कोहली ने शतक के बाद मैदान पर वेडिंग रिंग चूमी थी. इसके बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए रिएक्शन दिया. अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी नें कोहली की तस्वीर शेयर की और दिल वाला इमोजी बनाया.
Anushka Sharma can't be more proud 😍👏🏏#cricket #Teamindia #Testcricket