Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd T20I Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मैच आज यानी 9 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अब टीम इंडिया की निगाहें दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा करने पर हैं. दूसरी तरफ, बांग्लादेश की टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. इस बीच दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी के बाद रिंकू सिंह ने भी महज 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. टीम इंडिया का स्कोर 182/3.
रिंकू सिंह ने भी जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक:
😮 26-ball fifty for Rinku Singh! 🔥
How much can India finish with? #IndvBan #rinkusingh https://t.co/VIiy1aKEdA pic.twitter.com/wQqmSMKmmt
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 9, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)