MI vs LSG, IPL 2024 67th Match Live Score Update: आज के रोमांचक मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 67वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम मुंबई इंडियंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. मुंबई इंडियंस इस मैच को जीतकर अच्छी विगदाई लेना चाहेगा.
MI vs LSG, IPL 2024 67th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 67वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम मुंबई इंडियंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. मुंबई इंडियंस इस मैच को जीतकर अच्छी विगदाई लेना चाहेगा. दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच को जीतकर अपने नेट रनरेट में सुधार करना चाहेगा. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की टीम ने अबतक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 4 मैच जीते हैं और 9 मैच हारे हैं. दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इस सीजन में अबतक 13 मैच खेल चुकी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स 6 जीते हैं और उन्हें 7 मैच में हार मिली है. इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)