आज टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का नौवां रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान से ही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें काफी मजबूत हैं. अफगानिस्तान के पास काफी मजबूत स्पिन अटैक है. अटैक की अगुवाई राशिद खान करते हैं. मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम हो गया है. इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 272 रन बनाए. अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 273 रन बनाने हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 के दौरान अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक़ ने विराट कोहली से भिड़ने की गलती कर दी थी. आईपीएल 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स आमने सामने थी. जहां दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी बहश हुई थी, बात इतनी बढ़ गई थी की खिलाड़ी हाथा पाई पर उतर गए थे. जिसके बाद से ही जब भी नवीन उल हक़ मैदान पर उतरते हैं तब-तब उन्हें कोहली-कोहली के नारे लगाकर चिढ़ाया जाता है. और वैसे भी भारत और अफगानिस्तान का यह मैच विराट कोहली के घर यानी दिल्ली में खेला जा रहा है. जिस वजह से कोहली-कोहली के नारे लगना लाजमी है.
Delhi crowd erupts with 'Kohli, Kohli' chants when Naveen Ul Haq was on strike. pic.twitter.com/GrkpAMSIgj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)