इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 33वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 6 में 4 जीत हासिल कर चुकी है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 6 में से सिर्फ 2 मैच जीतने में ही कामयाब रही है. इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सभी की नज़रें रहेंगी. कोलकाता के खिलाफ एमएस धोनी शानदार फॉर्म में दिखते हैं. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 235 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शानदार नाबाद 71 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कुलवंत खेजरोलिया ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. कोलकाता नाइट राइडर्स को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 236 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 7वां बड़ा झटका लगा हैं. डेविड विस 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का स्कोर 171/7.
Match 33. WICKET! 17.3: David Wiese 1(2) lbw Tushar Deshpande, Kolkata Knight Riders 171/7 https://t.co/j56FWB88GA #TATAIPL #KKRvCSK #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)