इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया हैं. आईपीएल के 17वें सीजन का छठा मुकाबला आज यानी 25 मार्च को बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया. इस मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस बीच आईपीएल के पूरे कार्यक्रम को ;लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. देश में होने वाले लोक सभा चुनाव का आईपीएल के 17वें सीजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आईपीएल 2024 के सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे.

हालांकि, अभी तक सिर्फ 7 अप्रैल तक के मैचों का शेड्यूल ही घोषित किया गया था. अब आईपीएल के बाकी बचे मैचों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. अब नए शेड्यूल के मुताबिक, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज का आखिरी मैच 19 मई को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद फिर एक दिन के ब्रेक के बाद नॉकआउट स्टेज शुरू होंगे. 21 मई को पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)