आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 11वां मैच खेला जा रहा हैं. यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा हैं. राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही थी. राजस्थान ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया था. हालांकि इसके बाद राजस्थान को पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली ने दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में हार का सामना किया. आज के इस रोमांचक मुकाबले में संजू सैमसन और डेविड वॉर्नर आमने-सामने हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. इस बीच टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 79 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने 20 ओवर में 200 रन बनाने हैं.
गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 200 रनों का लक्ष्य दिया।
जोस बटलर 79 (51) ; जायसवाल 60 (31)
राजस्थान रॉयल्स 20 ओवरों में 199/4 #IPL2023 #RRvDC #DelhiCapitals #RajasthanRoyals https://t.co/lWWIQHC9OM pic.twitter.com/fInm7wXmW8
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 8, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)