IPL 2023: होली से पहले MS Dhoni ने नेट्स पर जमकर दिखाया रंग, लगाए लंबे-लंबे छक्के; गेंद हुई स्टेडियम के पार (Watch Video)
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली हैं. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आगामी सीजन को लेकर सीएसके ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली हैं. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आगामी सीजन को लेकर सीएसके ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय चेन्नई में जारी ट्रेनिंग कैंप में पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान प्रैक्टिस के समय सभी की निगाहें सीएसके के कप्तान एमएस धोनी पर रहीं, जिन्होंने नेट्स में लंबे-लंबे छक्के लगाने के साथ सभी का दिल जीत लिया. शनिवार को जब स्टेडियम में सीएसके की टीम प्रैक्टिस कर रही थी तो उस समय धोनी ने स्टेडियम आक्रामक शॉट खेलने हुए कुछ गेंदों को स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)