IND-W vs SL-W, Asia Cup 2024 Final: श्रीलंका में चल रहे महिला एशिया कप 2024 का आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा हैं. भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजय रही है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को एक तरफा मैच में हराया. वहीं श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को एक करीबी मुकाबले में शिकस्त दी. भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 24 टी20 मैचों में से 19 में जीत हासिल की है. वहीं, श्रीलंका ने टीम इंडिया को महज चार मौकों पर हराया है और दोनों टीमों के बीच एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका है. इस बीच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 165 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली. श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा दो विकेट ली. श्रीलंका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं. श्रीलंका की टीम का स्कोर 7/1.
WOMEN'S ASIA CUP 2024. WICKET! 1.4: Vishmi Gunarathne 1(3) Run Out Uma Chetry, Sri Lanka (Women) 7/1 https://t.co/RRCHLLnlu1 #WomensAsiaCup2024 #Final #INDvSL
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 28, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)