IND-W vs BAN-W, Womens Asia Cup 2024 1st Semi Final: श्रीलंका में चल रहे महिला एशिया कप 2024 में रोजाना कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. आज इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि महज 2 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं. एशिया कप में दोनों टीमों का अब तक 4 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान टीम इंडिया ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि 2 बार बांग्लादेश को जीत मिली है. इस बीच बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं. बांग्लादेश की टीम का स्कोर 21/3.
WOMEN'S ASIA CUP 2024. WICKET! 4.5: Murshida Khatun 4(9) ct Shafali Verma b Renuka Singh, Bangladesh (Women) 21/3 https://t.co/JwoMEaSoyn