एशिया कप में आज टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत की है. पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर अपने सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान के साथ खेला जा रहा हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 267 रन बनाने हैं. बारिश की वजह से पाकिस्तान की पारी अब तक शुरू नहीं हो सकी है. दोबारा से मैदान को कवर से ढका जा रहा है. भारतीय खिलाड़ी वापस लौट गए हैं. अगर बारिश की वजह से 30 ओवर का खेल किया गया तो पाकिस्तान को 203 रनों का लक्ष्य मिलेगा. वहीं, अगर पाकिस्तान को सिर्फ 20 ओवर मिले तो फिर टारगेट 155 रनों का होगा.
The cut-off time for a 20 over game is 10.27 PM IST. [Star Sports] pic.twitter.com/IFxKuQmIvW
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 2, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)