इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 50वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थीं. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. इस मुकाबले में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 181 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 182 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट 87 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का स्कोर 171/3.
Match 50. WICKET! 15.3: Phil Salt 87(45) b Karn Sharma, Delhi Capitals 171/3 https://t.co/8WjagffEQP #TATAIPL #DCvRCB #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)