OMG! विटामिन की गोली समझ एयरपॉड निगल गई महिला, लोग बोले- अब पेट के अंदर बजेगा गाना

एक महिला अपनी दोस्त से बात करते-करते गलती से एक एयरपोड को निगल गई. यूटाह की रहने वाली 52 वर्षीय टैना बार्कर ने एयरपोड निगलने का किस्सा बताया. बार्कर का दावा है कि उन्होंने एयरपोड को विटामिन समझ के निगल लिया.

Accidentally Ate AirPod: अमेरिका में एक महिला अपनी दोस्त से बात करते-करते गलती से एक एयरपोड को निगल गई. यूटाह की रहने वाली 52 वर्षीय टैना बार्कर ने एयरपोड निगलने का किस्सा बताया. बार्कर का दावा है कि उन्होंने एयरपोड को विटामिन समझ के निगल लिया.

बार्कर ने बताया, 'दोस्त से बातचीत के बीच मैंने विटामिन लेने के बाद तुरंत पानी पिया और फिर मुझे कुछ अटकने जैसा महसूस हुआ. मैंने और भी ज्यादा पानी पिया और फिर अपनी दोस्त को अलविदा कहकर आगे बढ़ने लगी. तभी मैंने देखा कि मेरे हाथ में एयरपोड का केस और विटामिन की गोली तो है ही. मैंने केस खोला तो उसमें से एयरपोड गायब था. तब जाकर मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलती से एक एयरपोड निगल लिया है.'

उनका वीडियो जल्द ही वायरल हो गया, जिससे कई यूजर्स उनकी कहानी से प्रभावित हुए. एक व्यक्ति ने मजाक करते हुए कमेंट किया- "जब ये बाहर निकलेगा तो यह एक  एयरपूड हो चुका होगा." एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- 'अब पेट के अंदर गाना बजेगा'.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\