Viral Pic: जंगल के खूंखार शिकारियों में शुमार तेंदुए (Leopard) को देखते ही इंसानों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. आए दिन तेंदुए के आतंक से जुड़ी हैरान करने वाली घटनाएं देश के कोने-कोने से सामने आती रहती हैं. हाल ही में तेंदुए की एक हैरान करने वाली तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें एक चट्टान के पास बने मंदिर (Temple) में एक बुजुर्ग शख्स (Elderly Man) धोती-कुर्ता पहनकर पूजा करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि उसके ठीक ऊपर की तरफ चट्टान पर बैठकर एक शिकारी तेंदुआ उस शख्स को निहार रहा है.
ये तस्वीर राजस्थान के पाली जिले में स्थित जवाई हिल्स की बताई जा रही है, जो बड़ी पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है. यहां स्थित बेरा गांव की पहाड़ियों को पैंथर हिल्स और लैपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है, जहां इंसानों और तेंदुए के बीच सौहार्द्र देखने को मिलता है. इस तस्वीर को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह मुझे इस समय दुनिया के बैंकिंग सिस्टम की याद क्यों दिला रहा है.
देखें तस्वीर-
Why does this remind me of the world’s banking system at this point in time?? pic.twitter.com/rbJFFPvGWw
— anand mahindra (@anandmahindra) March 16, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)