UP: पेट्रोल पंप में जा घुसी तेज रफ्तार बस, मशीनों के उड़ गए परखच्चे, सामने आया हादसा-VIDEO

ये हादसा बस के ब्रेक फेल होने के चलते हुआ है. बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजनौर (Bijnor) जिले के गंगा बैराज रोड स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अनियंत्रित रोडवेज बस पेट्रोल पंप में जा घुसी. हादसे में ईधन डलवा रहे पिकअप ड्राइवर व एक सवारी घायल हो गए. साथ ही इनोवा गाड़ी में भी टूट-फूट हुई है. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में बस भिड़ंत की तस्वीरे कैद हो गई है. यह बस दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी.

हादसे में पेट्रोल पंप मशीन पूरी तरह टूट गई है. बता दें कि, ये हादसा बस के ब्रेक फेल होने के चलते हुआ है. बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\