Fact Check: क्या भारतीय रेल के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत ₹50 हो गई है, सरकार ने कांग्रेस के दावे को किया ख़ारिज, कहा- 10 रुपये ही है
कांग्रेस ने दावा किया है कि भारतीय रेल के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत ₹50 हो गई है. लेकिन जब इस खबर की सत्यता पीआई बी फैक्ट चेक के जांच पड़ताल में मालूम पड़ा कि यह खबर फेक हैं.
Fact Check: कांग्रेस ने दावा किया है कि भारतीय रेल के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत ₹50 हो गई है. लेकिन जब इस खबर की सत्यता पीआईबी फैक्ट चेक के जरिये जांच पड़ताल की गई तो मालूम पड़ा कि यह खबर फेक हैं. जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से कांग्रेस के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा गया कि रेल प्लेटफार्म के टिकट की कीमत ₹10 ही है. वहीं आगे कहा गया कि विशेष परिस्थितियों में भीड़ व दुर्घटना की आशंका को देखते हुए DRMs द्वारा अल्पकालिक तौर पर इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है.
PIB Fact Check:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)