एक शख्स ने ऑनलाइन साइट से एक पुरानी कुर्सी 4 हजार रुपयों में खरीद कर उसे 2000 गुना से अधिक कीमत पर बेच दिया. अब आपको लग रहा होगा कि ऐसे कैसे हो गया, हम आपको बताते हैं कि इस शख्स ने इतनी कमाई कैसे कर ली.

दरअसल, उसने अपनी पारखी नजरों से कुर्सी की कीमत का अंदाजा लगा लिया था जो उसे बेकार समझकर 4000 रुपये में बेचने वाले नहीं समझ सके थे. उन्होंने बिजनेस इंसाइडर से बताया कि मैंने एंटीक्स रोड शो का हर एक एपिसोड देखा है. इस कारण वह पुरानी चीजों की अहमियत को बारीकी से पहचान लेते हैं.

जस्टिन मिलर ने बताया कि कुर्सी की नीलामी के लिए वह फाइन आर्ट कंपनी सोथबी के पास पहुंचे थे. नीलामी के दौरान पहले कुर्सी की कीमत 23 लाख रुपए लगी थी और वह 70 लाख तक पहुंच गई थी. आखिरकार एक खरीददार ने कुर्सी के लिए 82 लाख रुपए दिए.  उन्होंने बताया कि बेचने से पहले कुर्सी की मरम्मत भी कराई थी, जिसमें करीब 2.5 लाख रुपये खर्च हुए थे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)