Video: छत्तीसगढ़ में बेटी के शव को 10 KM तक कंधे पर लेकर चला लाचार पिता, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक पिता का अपनी बेटी का शव कंधे पर ले जाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जांच के आदेश दिए हैं
26 मार्च: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के पिता ने शव वाहन की मांग की तो चिकित्सक ने साफ मना कर दिया, जिसके बाद बच्ची के माता पिता रोते-रोते अपनी बेटी के शव को कंधे पर लेकर पैदल ही चले गए. (Father carrying Dead body of his Daughter on his Shoulders) वो करीब 10 किलोमीटर तक पैदल शव लेकर गए थे.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची को भर्ती कराया गया था, जिसकी मौत हो गई. शव वाहन स्वास्थ्य केंद्र में 9:00 बजे के करीब पहुंचा, लेकिन तब तक शव लेकर परिजन जा चुके थे. इसमें डॉक्टर व स्टाफ नर्स की लापरवाही है, उन्हें व्यवस्था करनी चाहिए थी. मामले की जांच की जा रही है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)