VIDEO: पानी के तेज बहाव में फंसी बस, ड्राइवर ने खतरे में डाली 50 यात्रियों की जिंदगी, बुलडोजर ने ऐसे बचाई जान

पानी के बीच फंसी बस में करीब 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस ड्राइवर ने अपने लापरवाही के चलते इतने लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी, जिसकी वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.

कर्नाटक: तुमकुर जिले के पावागड़ा तालुक के वेंकटपुरा गांव के पास सड़क पर पानी के तेज बहाव के बीच एक निजी बस फंस गई. पानी के बीच फंसी बस में करीब 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस ड्राइवर ने  अपने लापरवाही के चलते इतने लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी, जिसकी वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को रेस्क्यू किया गया. बस को बुलडोजर की सहायता से खिंचकर बाहर निकाला गया.

इससे पहले 19 मार्च 2022 को तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था. बस के पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\