आसमान में उड़ रहा था नन्ही चिड़ियों का झुंड, एक इशारे पर शख्स के हाथ पर आकर बैठ गए ये खूबसूरत पक्षी (Watch Viral Video)
पक्षियों के झुंड का एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नन्ही चिड़ियों का झुंड आसमान में उड़ता दिख रहा है, लेकिन फिर अगले ही पर एक शख्स इशारा करता है और इशारा पाते ही कई सारे खूबसूरत पंक्षी उसके हाथ पर आकर बैठ जाते हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार ऐसे वीडियोज पर नजर पड़ जाती है, जिसे देखकर दिन खुशनुमा बन जाता है. इसी कड़ी में पक्षियों के झुंड (Flock of Little Birds) का एक मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्ही चिड़ियों (Little Birds) का झुंड आसमान में उड़ता दिख रहा है, लेकिन फिर अगले ही पर एक शख्स इशारा करता है और इशारा पाते ही कई सारे खूबसूरत पंक्षी उसके हाथ पर आकर बैठ जाते हैं. इन चिड़ियों की खूबसूरती लोगों का दिल जीत रही है और इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है, बंदा प्रकृति को समझता है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- पक्षियों को समझने वाला इंसान भी बहुत प्यारा है. यह भी पढ़ें: Birds of Death: इस प्रजाति के पक्षी अपने पंखों में छिपाकर रखते हैं जहर, छूने से तुरंत हो सकती है मौत
देखें वीडियो-
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)