Viral Video: महिलाओं ने कपड़े की दूकान में की चोरी, लड़की भी थी साथ, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
Credit-(Instagram,be_harami)

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो रोजाना वायरल होते है. कुछ वीडियो चोरी के भी होते है. आपने पुरुषों को चोरी करते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन महिलाएं भी चोरियां करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में देख सकते है ,' एक कपड़े की दुकान में दो महिला और एक लड़की पहुंचती, कपड़े दिखाने के लिए से जैसे ही दुकानदार आगे जाता है, महिला तुरंत कपाट से दो पैंट निकालकर लड़की को बैग में छुपाने के लिए कहती है.

महिलाओं को लगता है की उन्हें कोई नहीं देख रहा है. लेकिन इनकी ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये घटना किस शहर की है, इस बारें में जानकारी सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर be_harami नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: जबलपुर में ज्वेलर्स की दूकान पर महिलाओं ने किया चांदी और सोने के गहनों पर हाथ साफ़, सीसीटीवी में फुटेज कैद, पुलिस तलाश में जुटी

महिलाओं ने कपड़ो की दूकान से चुराएं कपड़े 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Be Harami (BH) (@be_harami)

इस वीडियो को अब तक 13.9 M लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,'फुल फैमिली प्लानिंग के साथ चोरी, दुसरे ने लिखा ,' इसलिए अंकल की दूकान घाटे में जा रही है, तिसरे ने लिखा ,' मां जैसी होगी, वैसे ही लड़की होगी, सही सीखा रही है.