Monkeypox Virus: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स  (Monkeypox)को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (Global Health Emergency) की घोषणा कर दी है. इस बारे में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ ट्रेडोस ने  कहा कि मंकीपॉक्स का प्रकोप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता करने वाला है. सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर इमरजेंसी लगाई जा रही है. WHO ने मंकीपॉक्स के संदिग्ध या उसके मरीजों को सलाह दी है कि वे अधिक  पार्टनर के साथ यौन संबंध ना (Sex) ना बनाए.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स के फैलने की वजह पुरुषों के बीच यौन संबंध को बताते हुए मानवाधिकारों और प्रभावित समुदाय के लोगों की गरिमा का खास ध्यान रखने की भी सलाह दी है. मंकीपॉक्स के मामले उन देशों में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, जिन्होंने पहले इसे नहीं देखा है. यह बहुत बड़ी चिंता की बात है इसलिए पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में केंद्रित मामलों के साथ इस बीमारी के प्रसार को कम करना संभव है.

अभी तक दुनिया के 75 देशों में मंकीपॉक्स के 18 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. भारत में भी मंकीपॉक्स के मामले बढ़ रहे हैं. सबसे पहले 14 जुलाई को दक्षिण केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला देखने को मिला था

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)