Zyeth Atham 2024 Mubarak: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को कश्मीर में रहने वाले कश्मीरी पंडित क्षीर भवानी के प्रादुर्भाव उत्सव 'ज्येथ अथम' (Zyeth Atham) को धूमधाम से मनाते हैं. इस तिथि पर तुलमुल में देवी राज्ञा यानी क्षीर भवानी (Kheer Bhawani) के प्रादुर्भाव का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन लोग धूप-दीप प्रज्जवलित करके देवी की स्तुति करते हैं, फिर उन्हें खीर, दूध, चीनी और फूलों का प्रसाद अर्पित किया जाता है. इस अवसर पर कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर कश्मीरी पंडितों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है- हमारे कश्मीरी पंडित भाइयों को ज्येथ अथम मुबारक, माता कृपापूर्वक आपकी प्रार्थनाएं स्वीकार करें और आपको अपना असीम आशीर्वाद प्रदान करें.
कश्मीर में स्थित देवी का यह धाम यहां रहने वाले कश्मीरी पंडितों की कुल देवी हैं और ज्येष्ठ माह की अष्टमी तिथि को यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. देवी दुर्गा के इस मंदिर का नाम खीर भवानी इसलिए प्रचलित हुआ, क्योंकि माता को विशेष रूप से खीर का भोग लगाया जाता है. इस मंदिर को महारज्ञा देवी, राज्ञा देवी मंदिर, रजनी देवी मंदिर और राजा भवानी मंदिर के नाम से भी जानते हैं. इस मंदिर में एक कुंड स्थित है, जिसे बहुत ही चमत्कारी कुंड माना जाता है. कहा जाता है कि जब भी कश्मीर में कोई आफत आने वाली होती है, तब इस कुंड के पानी का रंग बदल जाता है. यह भी पढ़ें: Jammu to Vaishno Devi Helicopter Service: 18 जून से शुरू होगी जम्मू से सांझीछत के लिए हेलिकॉप्टर सेवा, एक ही दिन में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
कश्मीरी पंडितों को ज्येथ अथम मुबारक
Zyeth Atham mubarak to Kashmiri Pandits everywhere. May Mata accept all your prayers & shower you with abundant blessings. pic.twitter.com/80Da6XgAUx
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 14, 2024
ज्येथ अथम मुबारक
Zyeth Atham Mubarak to our Kashmiri Pandit brethren. May Mata graciously receive your prayers and bestow upon you her boundless blessings. pic.twitter.com/ZKIpVSEwT2
— Dr Suneem Khan (@DrSuneem) June 14, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)