VIDEO: पौड़ी गढ़वाल के जंगलों में धधकती आग से बड़ा नुकसान, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट के हॉस्टल तक पहुंची वनाग्नि
चढते पारे से उत्तराखंड के जंगलों में धधकती आग मंगलवार को और विकराल हो गयी, जहां केवल पिछले 12 घंटों में वनाग्नि की 117 नयी घटनाओं ने 198.9 हेक्टेयर वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर के जंगलों में फैली आग वीर चंद्र सिंह गढ़वाली गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के 'बॉयज हॉस्टल' तक पहुंच गई है. इस दौरान दमकल विभाग के लोग आग को हॉस्टल तक पहुंचने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर के जंगलों में फैली आग वीर चंद्र सिंह गढ़वाली गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के 'बॉयज हॉस्टल' तक पहुंच गई है. इस दौरान दमकल विभाग के लोग आग को हॉस्टल तक पहुंचने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शाम चार बजे तक प्रदेश में वनाग्नि की 117 नयी घटनाएं सामने आयीं जिनमें से गढ़वाल क्षेत्र में 32, कुमांउ क्षेत्र में 75 और वन्यजीव क्षेत्रों में 10 घटनाएं दर्ज की गयीं . इन घटनाओं में 198.9 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है जिससे 528000 रू की आर्थिक क्षति हो चुकी है. सोमवार को प्रदेश भर में दावानल की 27 घटनाएं दर्ज की गयी थीं. हालांकि, गनीमत यह है कि अब तक इस साल वनाग्नि में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीमें मुस्तैदी से जुटी हैं लेकिन मौसम के तल्ख तेवरों के कारण उनके प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)