कासगंज: यूपी पुलिस के डॉग जॉनी (Joney) ने 48 घंटे में मर्डर मिस्ट्री सुलझाई. और हत्यारे को पुलिस के हत्थे चढ़ाया. पुलिस श्वान दस्ते के जॉनी ने कासगंज में एक किशोरी की हत्या के रहस्य को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई. वह पुलिस को हत्या के तीनों आरोपितों तक ले गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही किशोरी के पास से लूटी गई ट्रैक्टर ट्राली, मिल, मोबाइल व नकदी बरामद की है. इस कारनामे के लिए एसपी ने जॉनी को सम्मानित करते हुए डॉग स्क्वायड टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है. यह भी पढ़ें: Diwali 2022: तमिलनाडु के ज्वेलर्स ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को तोहफे में बांटें कार और बाइक, इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के नूरपुर गांव के पोप सिंह का 15 वर्षीय पुत्र दुर्गेश सोमवार को घर से ट्रैक्टर में आटा चक्की लगाकर आसपास के गांवों में गया था, तभी कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर ट्रैक्टर व आटा चक्की लूट ली. स्निफर डॉग जॉनी दुर्गेश के गले में बंधी रस्सी और उसके शव की गंध लेकर ढाकराई गांव के आकाश चौहान और धीरेंद्र के घर पहुंचा. इसके बाद जॉनी पुलिस को पीड़िता से लूटे गए ट्रैक्टर और मिल तक ले गया.
देखें वीडियो:
A ‘dogged’ detection!
Saluting Johny, our #K9 officer who played a ‘claw-some’ role in solving a blind murder mystery of a minor in Kasganj within 48 hours.
Not only did the ace detective reach the killers but tracked a looted tractor parked 22 kms away.#Pawsome#FineK9 pic.twitter.com/nKDCYiGUoQ
— UP POLICE (@Uppolice) October 16, 2022
पुलिस ने जॉनी के संकेत के आधार पर पूरे मामले की जांच की. जॉनी के सुराग के बाद पुलिस को अहम सबूत मिले. पुलिस ने लूटे गए ट्रैक्टर-ट्रॉली, मोबाइल और 1,350 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने जॉनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है और दस्ते की टीम को 25,000 रुपये का इनाम दिया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)