India-Pakistan Partition: भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में बिछड़ गए थे दो भाई-बहन, 74 साल बाद मिलने पर फूट-फूटकर रोए- VIDEO

करीब 74 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय दो भाई बहन बिछड़ गए थे. भाई जहां भारत में ही रह गया. वहीं बहन सरहद पार पाकिस्तान चली गई. वर्षों बाद दोनों की मुलाकात हुई है.

India-Pakistan Partition: करीब 74 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय कई लोग अपने परिवार से बिछड़ गए.  इसमे कुछ लोग जहां बंटवारे के समय भारत में रहा गए. वहीं कुछ लोग सरहद पार पाकिस्तान चले गए. ऐसा ही कुछ दो भाई- बहन के बीच हुआ. बंटवारे के समय भाई तो भारत में ही रह गया. लेकिन उसकी बहन बिछड़कर पाकिस्तान चली गई. करीब 74 साल बाद दोनों का मिलने होने पर दोनों एक दूसरे के गले लगकर फूट- फूटकर रोने लगे.  दोनों के मुलाक़ात का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बहन अपने भाई को जहां गले लगाकर रो रही है. वहीं वर्षो बाद बहन को पाकर भाई भी अपने आंसू को रोक नहीं पाया. वहीं भी फूट- फूटकर रोने लगा.

भारत से बिछड़कर पाकिस्तान जाने वाली महिला का नाम सकीना है. वहीं उसके भाई का नाम गुरमैल है. यह परिवार पंजाब का रहने वाला है. बंटवारे के समय  गुरमैल  की बहन बिछड़कर पाकिस्तान चली गई. तब से वह वापस भारत आ ही नहीं सकी. क्योंकि बटवारे के समय सकीना का काफी छोटी थी. सकीना की उम्र जहां 74 साल है. वहीं भाई की उम्र 80 साल है.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\