Vibhakar Shastri Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा दे दिया है. विभाकर शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया. विभाकर ने अपने ट्वीट में लिखा उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल वे पिछले कुछ दिनोंसे पार्टी से नाराज चल रहे थे. कहा जा रहा है जिसके चलते विभाकर शास्त्री पार्टी छोड़ने को लेकर फैसला लिया है. हालांकि खबर है कि विभाकर शास्त्री कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आज बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी में शामिल होने को लेकर उनकी बीजेपी के नेताओं से बात हो चुकी है.
पिछले एक महीने की बात करें तो आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक के बाद एक कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो पूर्व केन्द्रीय मंत्री मिली देवड़ा, महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण दो दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए.
पूर्व पीएम शास्त्री के पोते विभाकर ने पार्टी छोड़ी:
Vibhakar Shastri - Congress leader and grandson of former PM Lal Bahadur Shastri - tenders his resignation from the party. pic.twitter.com/KF6E1g2en3
— ANI (@ANI) February 14, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)