Uttarakhand: देहरादून जिले के चकराता हादसे में 13 की मौत, पीएम मोदी ने मृतक परिवार को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि का किया ऐलान
उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता में बुलहड़-बैला मार्ग (Bulhad-Baila Road) पर रविवार को हुए दर्दनाक हादसा में 13 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि दो लोग बचाए गए हैं. यह हादसा वाहन को खाई में गिरने की वजह से हुआ है.
उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून जिले के चकराता में रविवार को हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है. जबकि दो लोगों को बचाया गया है. इस हादसे के बाद देहरादून जिले में मातम फैला है. हादसे के बाद जान गंवाने वाले मृतक परिवार के लोगो अस्पताल पहुंच चुके हैं. वहीं इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि, और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि सीएम ने संदेश भेजा कि घायलों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)