UP: फीस जमा न करने पर स्कूल ने छात्रा को परीक्षा देने से रोका, छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बरेली में फीस जमा न करने पर स्कूल प्रबंधन ने 9वीं कक्षा की छात्रा को कथित तौर पर परीक्षा देने से रोका. छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.

उत्तर प्रदेश: बरेली में फीस जमा न करने पर स्कूल प्रबंधन ने 9वीं कक्षा की छात्रा को कथित तौर पर परीक्षा देने से रोका दिया, जिसके बाद छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आर्थिक तंगी से जूझ रहे ऑटो रिक्शा चालक की 14 साल की बेटी साक्षी सूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 9वीं क्लास में पढ़ती थी.

बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी अशोक गंगवार टैंपो चलाते है. पिछले लंबे समय से उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही थी, जिस वजह से वो फीस जमा नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि वो स्कूल भी गए थे और प्रिंसिपल से अपील भी की थी कि बेटी को एग्जाम देने दे, वो जल्द ही फीस जमा कर देंगे, लेकिन स्कूल प्रबंधन नही माना और परीक्षा नहीं देने दिया. मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

 उत्तर प्रदेश:बरेली में फीस जमा न करने पर स्कूल प्रबंधन ने 9वीं कक्षा की छात्रा को कथित तौर पर परीक्षा देने से रोका। छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\