BBC डॉक्‍यूमेंट्री पर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में बवाल, स्‍क्रीनिंग की जिद पर अड़े छात्र, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्‍टी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी थी, जिसके बाद भी छात्र स्‍क्रीनिंग के लिए इकट्ठा हो गए थे.

BBC Documentary Screening in Delhi University On Modi: पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी BBC की डॉक्‍यूमेंट्री को लेकर देश की राजधानी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में आर्ट्स फैकल्‍टी के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं. NSUI-KSU द्वारा फैकल्टी में BBC डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग आयोजित किए जाने के चलते ये कदम उठाया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आयोजन की इजाजत नहीं दी है. फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है.

यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्‍टी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी थी, जिसके बाद भी छात्र स्‍क्रीनिंग के लिए इकट्ठा हो गए थे. आर्ट्स कैंपस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है.

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी NSUI का कहना है, 'हम दिल्ली पुलिस से अनुरोध करना चाहते हैं कि हमें स्क्रीनिंग की अनुमति दें, हम इसे चुपचाप करेंगे. कोई दंगा नहीं भड़केगा. हम किसी भी हाल में डॉक्यूमेंट्री दिखाएंगे. हम वापस नहीं जा रहे हैं. हम अपने दोस्तों के लैपटॉप लाने का इंतजार कर रहे हैं. हम स्क्रीनिंग करेंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\