यूपी के कानपुर कायमगंज जंगल में बिछड़े सफेद हिमालयन गिद्ध का साथी वन विभाग को मिल गया. वन विभाग की टीम ने इस गिद्ध को कानपुर से 150 किमी दूर कायमगंज के जंगल में पाया. यह सफ़ेद रंग का है. इस गिद्ध को पाए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़कर कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन को सौप दिया. फिलहाल उसके साथी के बगल वाले पिंजरे में रखा गया है.

वहीं इससे पहले यूपी के कानपुर में बेनाझाबर ईदगाह कब्रिस्तान के पास एक दुर्लभ हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध रेस्क्यू किया गया था. जिसे रेस्क्यू किये जाने के बाद एलन फॉरेस्ट जू के पशु चिकित्सालय में 15 दिन के क्वारंटीन के लिए भेजा गया. दरअसल बेनाझाबर ईदगाह कब्रिस्तान में कुछ लोगों ने इसे देखा, यह गिद्ध उड़ नहीं पा रहा था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)