Mahagathbandhan Rally: बिहार के पूर्णिया में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की रैली, पोस्टर से राहुल गांधी की तस्वीर गायब
बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 25 फरवरी को रंगभूमि मैदान पर महागठबंधन की रैली होने जा रही है. इस रैली के लेकर पूर्णिया समेत बिहार में पोस्टर लग गए हैं. लेकिन पोस्टर से राहुल गांधी की ही तस्वीर गायब है.
Mahagathbandhan Rally: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पर महागठबंधन की रैली होने जा रही है. इस रैली के लेकर पूर्णिया समेत बिहार में पोस्टर लग गए हैं. लेकिन पोस्टर से राहुल गांधी की ही तस्वीर गायब है. हालांकि पोस्टर में कांग्रेस की सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरें हैं. लेकिन राहुल गांधी की तस्वीर गायब है. हालांकि यह महागठबंधन की तरह से उनके पोस्टर को ना लगा कर भूल हुई है. या फिर महागठबंधन को राहुल गांधी का चेहरा ही उन्हें पसंद नहीं आ रहा है. महागठबंधन की होने वाली रैली में राहुल गांधी का पोस्टर ना लगाकर यह भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव तक महागठबंधन में कुछ इसी तरह से चलता रहा तो क्या फूट पड़ जायेगी.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)